फतेहाबाद। प्रदेश में 22 साल बाद होने जा रहे छात्र संघ चुनावों को लेकर मतदान शुरु हुआ है। फतेहाबाद के एमएम कॉलेज में आज सीआर के 30 पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरु हो गई। चुनावों को देखते हुए कॉलेज और पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं पढऩे वाले छात्र-छात्राओं और कॉलेज फैकेल्टि के आई कार्ड चेक कर ही कॉलेज परिसर में प्रवेश करवाया जा रहा है। कॉलेज में कुल 2809 छात्र-छात्राएं मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। मतदान की प्रक्रिया 1 बजे तक चलेगी जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुने गए प्रतिनिधि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के साथ-साथ कार्यकारिणी के सदस्य चुनेंगे। जहां एक ओर कॉलेज के भीतर चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो गई वहीं कॉलेज के बाहर इनसो, एसएफआई से संबंधित छात्र संघ अप्रत्यक्ष चुनावों का विरोध कर रहे हैं। इन चुनावों के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से एक रिटर्निंग अधिकारी और 2 आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं और 20 प्रोफेसरों को बतौर पोलिंग आफिसर के तौर तैनात किया गया है। 12 कक्षाओं के लिए 17 लड़कियां और 16 लड़कें चुनाव मैदान में हैं।
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार